WordPress 6.0 Version Features 2023 : यहां पर हम बताना चाहेंगे कि वर्डप्रेस दुनिया के कुछ चुनिंदा CMS PLATFORM में से एक है जिसका हमेशा कुछ हफ्तों के अंदर नए अपडेट आते रहते हैं जिससे कि इसके इस्तेमाल करने वालों को सबसे लेटेस्ट फीचर्स हमेशा मिलते रहे.
ऐसे में इस प्लेटफार्म की तरफ से उनका सबसे लेटेस्ट WordPress 6.0 Version को लॉन्च कर दिया गया है और जिन की वेबसाइट वर्डप्रेस प्लेटफार्म पर बनी हुई है वह WordPress 6.0 Version को अपडेट कर सकते हैं.
इस WordPress 6.0 Version के अपडेट के साथ ही कई नए फीचर्स भी देखने को मिलेंगे जिसमें कि अलग-अलग कैटेगरी में अच्छे फीचर्स दिए गए हैं और उन सभी के बारे में हम सपोर्ट में एक-एक करके बात करेंगे जिससे कि आप इन सभी फीचर्स के बारे में अच्छी तरीके से परिचित हो सकें और इनका इस्तेमाल करना शुरू कर सके.
इस नए WordPress 6.0 Version कि आज आने के बाद में आप अपनी वेबसाइट को और तरीके से मैनेज कर सकते हैं और रैंक करवाने में भी इन्हें फीचर्स काफी ज्यादा उपयोगी होने वाले हैं जिनको हम यहां पर विस्तार से बात करेंगे।
WordPress Website Secure Kaise Kare 2023
WordPress 6.0 Version Features
आपकी जानकारी के लिए हम बताना चाहेंगे, कि 12 अप्रैल 2022 को वर्डप्रेस की तरफ से टेस्टिंग परपज के लिए बीटा वर्जन लांच किया गया था इसमें कुछ चुनिंदा वर्डप्रेस यूजर्स को नहीं आने वाले फीचर्स का इस्तेमाल करने को मिलता है.
ऐसे में अगर आप भी Beta Version का उपयोग करने में सफल रहे हैं तब आपने अच्छी तरीके से जाना होगा कि नए फीचर्स कितने ज्यादा उपयोगी है और आज WordPress 6.0 Version को अधिकारिक तौर पर लांच कर दिया गया है जिससे कि कोई भी वर्डप्रेस उपयोग करता है इसका इस्तेमाल कर सकता है.
यहां पर हम WordPress 6.0 Version Features 2023 के बारे में बताना शुरू करें उससे पहले अगर आप और भी वर्डप्रेस के विषय पर जानकारियों को प्राप्त करना चाहते हैं तब हमारी वेबसाइट काफी उपयोगी हो सकती है वर्डप्रेस विषय पर कई महत्वपूर्ण जानकारियों को साझा किया है.
WordPress 6.0 में कौन से नई फीचर्स है?
Additional Design Tools
वर्डप्रेस की तरफ से जब भी कोई नया अपडेट निकाला जाता है उसमें हमेशा डिजाइनिंग टूल्स पर काफी ध्यान दिया जाता है और इस बार भी में डिजाइनिंग पर काफी अधिक ध्यान दिया गया है.
- वर्डप्रेस की तरफ से नए Colour Panel को ऐड किया गया जिससे की एक Click में पूरी वेबसाइट कब कलर बदल सकते हैं इसके अलावा कई अलग-अलग प्रकार के कलर को भी ऐड किया गया है.
- वर्डप्रेस में दिए गए Colour Panel के कलर आपको पसंद नहीं आते हैं ऐसे में आप अपना खुद का कलर भी बना सकते हैं जिसके लिए सभी फीचर्स दिए गए हैं.
- गैलरी के बीच में अब आप स्पेस को मैनुअली सेलेक्ट कर सकते हैं जिससे कि आप अपने हिसाब से कितना स्पेस गैलरी के बीच में रखना चाहते हैं यह तय किया जा सकता है.
Style Switching Easily
जब आप वर्डप्रेस वेबसाइट में कंटेंट लिखना शुरू करते हैं और ऐसे में उस कंटेंट की स्टाइल बदलना चाहते हैं तो पहले यह काफी मुश्किल काम हुआ करता था लेकिन नई अपडेट में इसे काफी आसान बना दिया गया है.
अब कोई भी Style Switching Easily कि फीचर के माध्यम से आसानी से फोन का कलर चेंज कर सकता है एवं उसकी स्टाइल को भी पूरी तरीके से बदला जा सकता है यह काफी ज्यादा लोकप्रिय फीचर्स है और काफी लंबे समय से इसकी वर्डप्रेस में जरूरत थी.
आखिरकार Style Switching Easily के फीचर को WordPress 6.0 Version में एड गया है इससे आप अपनी वेबसाइट के कंटेंट को काफी ज्यादा खूबसूरत बना सकते हैं.
Improve Response Time
कई बार ऐसा होता है की वेबसाइट को ओपन करने पर वर्डप्रेस की तरफ से कोई रिस्पांस नहीं मिलता और काफी ज्यादा स्लोली ओपन होती है जिसकी वजह से वेबसाइट पर भी काफी ज्यादा बुरा प्रभाव पड़ता है.
इस बात को काफी ज्यादा गंभीरता से लिया गया है और वर्डप्रेस की तरफ से नए अपडेट में Response Time को इंप्रूव करने का काम किया गया है जिसकी वजह से वेबसाइट ज्यादा रिस्पांस तरीके से काम करेगी और रैंक होने में भी काफी मदद मिलेगी।
Add Templates
प्लेटफार्म का उपयोग करने का सबसे मुख्य कारण यह भी है कि इसमें आपको काफी ज्यादा टैबलेट्स मिल जाते हैं और इसी को वर्डप्रेस की तरफ से और ज्यादा बेहतर बनाने का कार्य किया गया है.
जहां पर हजारों की संख्या में नए टेंपलेट्स को ऐड किए गए हैं एवं WordPress 6.0 Version में सभी प्रकार के कैटेगरी के टेंपलेट को ऐड किया गया जिससे कि और ज्यादा अच्छी वेबसाइट बनाने में काफी मदद मिलेगी।
निष्कर्ष
यहां पर हमने WordPress 6.0 Version Features 2023 को लेकर एक जानकारी अच्छी तरीके से देने की कोशिश की है अगर हमारी पोस्ट को शुरू से लेकर अंतिम तक ध्यान से पढ़ा है तब आपको सारी जानकारियों को अच्छी तरीके से समझने में मदद मिलेगी अन्य जानकारियों के लिए आप हमें नीचे कमेंट के माध्यम से भी बता सकते हैं.