HomeTechnologyBest WordPress Backup Plugins 2023

Best WordPress Backup Plugins 2023

Best WordPress Backup Plugins 2023 : आपने अपनी वेबसाइट को वर्डप्रेस प्लेटफार्म के माध्यम से बनाया है और ऐसे में नहीं जाते की एक छोटी सी गलती के कारण से वेबसाइट का पूरा बैकअप डिलीट नहीं करना चाहेंगे.

ऐसे में कभी भी गलती से वेबसाइट का पूरा बैकअप डिलीट हो जाता है एवं Hosting में किसी प्रकार की दिक्कत होती है जिसकी वजह से कि आपका सारा डाटा डिलीट हो जाता है ऐसे में वेबसाइट का बैकअप होना काफी जरूरी है.

जिससे कि आप आसानी से चंद मिनटों में अपनी वेबसाइट को फिर से इंटरनेट पर लाइक कर सकते हैं क्योंकि आपके पास में पहले से बैकअप लिया होगा इसलिए बैकअप लेना काफी ज्यादा जरूरी हो जाता है और अगर आपको नहीं पता की वर्डप्रेस वेबसाइट का बैकअप कैसे लिया जाता है तब हम यहां पर Best WordPress Backup Plugins 2023  के बारे में बात करने वाले हैं.

वैसे हम यहां पर बताना शुरू करें कि Best WordPress Backup Plugins 2023 उससे पहले हम यह भी बताना चाहेंगे कि इसी प्रकार की वर्डप्रेस प्लेटफार्म से जुड़ी हुई जानकारियों के लिए हमारी वेबसाइट पर उपलब्ध दूसरी पोस्ट को भी पढ़ सकते हैं.

Fixed Deposit Kya Hai? (Fixed Deposit in Hindi)

Best WordPress Backup Plugins 2023

यहां पर हम उन सभी Backup Plugins 2023 को लेकर बात करने वाले हैं जिनका उपयोग करके आप अपने वर्डप्रेस वेबसाइट का बैकअप आसानी से ले सकते हैं और किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होने वाली है.

वैसे हम बताना चाहेंगे कि वर्डप्रेस प्लेटफार्म पर बैकअप प्लगिंग काफी ज्यादा उपलब्ध है हम यहां पर उनमें से सबसे ज्यादा उपयोगी और इस्तेमाल करने में आसान प्लगइन के बारे में बताएंगे।

वही हम Free Backup Plugins 2023 के बारे में बात करेंगे, जिससे कि आपको अपनी वेबसाइट का बैकअप लेने के लिए किसी भी प्लगइन को खरीदने की जरूरत नहीं होगी और ना ही किसी प्रकार से सब्सक्रिप्शन लेना होगा हम यहां पर जितने भी Plugins के बारे में बताएंगे वह पूरी तरीके से मुक्त है.

BlogVault Plugin

हमारी सूची में सबसे पहले नंबर पर BlogVault Plugin को रखा गया है क्योंकि यह Plugin काफी ज्यादा फीचर  देखने को मिलते हैं जहां पर इसकी सबसे बड़ी फीचर्स मैसेज किया है कि BlogVault Plugin पूरी तरीके से इसके सर्वर पर कार्य करती है.

जिसका फायदा यह होता है कि आप इसे अपनी वेबसाइट में अगर स्टॉल भी करते हैं तब आप की वेबसाइट इसकी वजह से धीमी नहीं होने वाली है क्योंकि BlogVault Plugin लगभग सभी कामों को खुद के सरवर पर होते हैं.

वहीं इसके अलावा अब तक 5 लाख से अधिक वर्डप्रेस की वेबसाइट में BlogVault Plugin इंस्टॉल किया गया है जिससे कि आप यह अच्छी तरीके से अनुमान लगा सकते हैं कि यह Plugin काफी ज्यादा उपयोगी है.

PRO & CONS

  1. इस प्लगइन के माध्यम से प्रतिदिन पूरी वेबसाइट का बैकअप ऑटोमेटिक लिया जाएगा, जिससे कि आपको किसी प्रकार से बैकअप लेने की जरूरत नहीं होगी.
  2. वह इसके अलावा Cloud Store काफी पीछे देखने को मिल जाएगा जिसमें कि अनलिमिटेड डाटा अपलोड कर सकते हैं.
  3. अगर अपनी वेबसाइट का पूरा डाटा डिलीट हो जाए तब आप सिर्फ एक क्लिक में ही वेबसाइट के बैकअप  को फिर से रिस्टोर कर सकते हैं.
  4. इस प्लेकिंग के माध्यम से बैकअप लेते हैं वह पूरी तरीके से Amazon S3 servers के तहत सिक्योर रहेगा.
JetPack Plugin 

इस प्लगिंग का भी उपयोग काफी ज्यादा वर्डप्रेस उपयोगकर्ताओं की तरफ से किया जाता है इसके माध्यम से आप आसानी से एक क्लिक के अंदर ही वेबसाइट का पूरा बैकअप ले सकते हैं.

वैसे JetPack Plugin का उपयोग करने के लिए किसी प्रकार से सब्सक्रिप्शन खरीदने की जरूरत नहीं होती है इसमें आप अगर सिर्फ वेबसाइट का बैकअप ही लेना चाहते हैं उसके लिए इसका फ्री वर्जन पर्याप्त होगा.

PRO & CONS

  1. आप JetPack Plugin के माध्यम से कभी भी वेबसाइट का बैकअप आसानी से दे सकते हैं
  2. इसमें ऑटोमेटिक बैकअप लेने का भी फीचर दिया गया है जिसके माध्यम से आप समय तय कर सकते हैं कि कब ऑटोमेटिक बैकअप लेना है.

 

UpdraftPlus Plugin

UpdraftPlus Plugin एक और वर्डप्रेस बैकअप प्लकिंग है जो कि काफी ज्यादा लोकप्रिय होने के साथ-साथ इस Plugin को 3 लाख से अधिक वर्डप्रेस की वेबसाइट में इंस्टॉल किया गया है.

खास करके UpdraftPlus Plugin कपड़ी भजन काफी ज्यादा लोकप्रिय है जिसमें कि आपको लगभग सभी फीचर्स में जाते हैं जिनकी आपको एक सामान्य तौर पर जरूरत होती है और उसका प्रीमियम वर्जन खरीदने की कोई जरूरत नहीं होती है.

आप इस UpdraftPlus Plugin के माध्यम से सिर्फ बैकअप लेने का ही काम नहीं कर सकते, इसके अलावा देश में अनेकों फीचर्स मिल जाएंगे जिससे कि अपनी वेबसाइट को और ज्यादा अच्छी तरीके से नियंत्रित करने में मदद मिलेगी.

PRO & CONS

  1. अगर आप अपनी वेबसाइट को माइग्रेशन करने की सोच रहे हैं ऐसे में यह प्लगिंग काफी ज्यादा उपयोगी होगी इसमें सभी माइग्रेशन से संबंधित फीचर्स दिए गए हैं.
  2. जो भी डाटा क्लाउड स्टोरेज में अपलोड किया जाएगा वह पूरी तरीके से सुरक्षित और एंड टू एंड इंक्रिप्टेड होता है.
निष्कर्ष

यहां पर हमने Best WordPress Backup Plugins 2023 के बारे में जानकारी दी है और हमारी पोस्ट काफी उपयोगी साबित हो सकती है फिर भी किसी प्रकार के सवाल है तब आप हमें नीचे कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं.

Techno Ajeet
Techno Ajeethttps://technoajeet.com
नमस्कार दोस्तों, TechnoAjeet.com पर आपको Technology, Cricket, IPL, Loan, Finance, Insurance and Make Money Online पर नयी-नयी पोस्ट मिलती रहेंगी. :) #We Techno Ajeet Team Support DIGITAL INDIA.

Related Posts

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here