HomeFinanceQR Code Kya Hai? QR Code से Payment कैसे करे

QR Code Kya Hai? QR Code से Payment कैसे करे

QR Code Kya Hai? QR Code से Payment कैसे करे : आज के समय में क्यूआर कोड हर जगह पर देखने को मिल जाएंगे फिर छोटी दुकानों से लेकर बड़े-बड़े मॉलों में क्यूआर कोड हर जगह पर देखने को आसानी से मिल जाते हैं ऐसे में अगर आप नहीं जानते कि क्यूआर कोड के माध्यम से पेमेंट कैसे किया जाता है तब हम यहां पर इस पोस्ट में इससे संबंधित चर्चा करने वाले हैं.

हम यहां पर QR Code Kya Hai? को लेकर बात करेंगे जिससे कि जो लोग नहीं जानते कि क्यूआर कोड क्या होता है उन्हें इसकी जानकारी मिल पाएगी और उसके बाद में हम बताएंगे, कि क्यूआर कोड के माध्यम से पेमेंट कैसे कर सकते हैं और क्या पूरी प्रक्रिया होती है और उसके लिए किन किन बातों का ध्यान रखना होता है.

आज आप क्यूआर कोड के माध्यम से चंद सेकंड में पेमेंट कर सकते हैं और पेमेंट किसी दूसरे के अकाउंट में जाने की संभावना भी कुछ सुनने होती है जिसकी वजह से क्यूआर कोड से पेमेंट करने के तरीके में काफी ज्यादा बढ़ोतरी हुई है. 

5 Free Blogging Tools 2023

QR Code Kya Hai?

क्यूआर कोड को इस प्रकार से समझ सकते हैं कि यह किसी बॉक्स पर पिंकी हुई कुछ लाइनें होती है क्योंकि हर एक अलग अलग qr-code की अलग पैटर्न में होती है जिसके माध्यम से बॉक्स को ओपन किए ही  उस समाज की संपूर्ण जानकारियों को स्कैन करके अपने कंप्यूटर एवं सिस्टम में प्राप्त कर सकते हैं जिससे कि बॉक्स को ओपन करके देखने की जरूरत नहीं होती है.

एक क्यूआर कोड का सबसे सही इस्तेमाल सुपर मार्केट में होता है जहां पर सामान के ऊपर लगे हुए qr-code को स्कैन करके यह जानने में मदद मिलती है कि उस बॉक्स के अंदर क्या है एवं उसकी कितनी कीमत है जिसकी वजह से जल्दी से बिल बनाने में मदद मिलती है.

यहां पर हम बताना चाहेंगे कि क्यूआर कोड का आविष्कार जापान में किया गया था, वही क्यूआर कोड को 1994 में डेवलप किया गया था और इसे Denso Wave नामक जापानीस कॉरपोरेशन के द्वारा डाउनलोड किया गया था.

 

क्यूआर कोड से पेमेंट कैसे करें?

हमने अभी तक QR Code Kya Hai? और इससे संबंधित अन्य जानकारियों को साझा किया है वहीं अभी हम बात  करने वाले हैं कि क्यूआर कोड के माध्यम से पेमेंट कैसे किया जाता है और क्या पूरी प्रक्रिया है?

  • आप अगर अपने स्मार्टफोन के माध्यम से क्यूआर कोड के जरिए पेमेंट करना चाहते हैं उसके लिए सबसे पहले आपके स्मार्टफोन में एक ऑनलाइन पेमेंट ट्रांसफर करने की एप्लीकेशन होनी चाहिए.
  • आप कोई भी ऑनलाइन पेमेंट एप्लीकेशन का उपयोग कर सकते हैं उदाहरण के तौर पर Google Pay, BHIM  एवं इसके अलावा अन्य कई अलग-अलग एप्लीकेशन आज उपलब्ध है.
  • पेमेंट एप्लीकेशन को ओपन करने के बाद में उसमें आपको पूरी तरीके से एप्लीकेशन को Set-Up कर देना है.
  • उसके बाद में एप्लीकेशन के होमपेज पर ही आपको क्यूआर कोड स्कैन करने का ऑप्शन मिल जाएगा जैसे ही उस पर क्लिक करेंगे तब आपके सामने क्यूआर कोड को स्कैन करने का फीचर ओपन हो जाएगा.
  • उसके बाद में आपको अपने फोन के कैमरे को qr-code की तरफ रखने की जरूरत है और इस प्रकार से आप  क्यूआर कोड स्कैन कर पाएंगे.
  • क्यूआर कोड को स्कैन करने के बाद में आपको रकम डालने की जरूरत होगी कि कितना पैसा आप पर ट्रांसफर करना चाहते हैं.

यहां पर इस बात का ध्यान रखना है कि जब भी आप क्यूआर कोड को स्कैन करें तब आपको क्यूआर कोड में देखे नंबर एवं नाम को उस दुकान के नाम से जरूर चेक कर ले उसी के बाद में पेमेंट ट्रांसफर करें.

 

क्यूआर कोड का उपयोग कहां होता है?

क्यूआर कोड (QR code) का उपयोग बहुत सारे क्षेत्रों में किया जाता है नीचे कुछ उदाहरण दिए गए हैं जहां QR कोड का उपयोग किया जाता है.

  1. उत्पादों पर QR कोड का उपयोग करके ग्राहकों को उत्पाद की जानकारी प्रदान की जाती है। यह उत्पादों की कीमत, उत्पाद के विशेषताएं, उपयोग करने का तरीका आदि के बारे में जानकारी प्रदान करता है।
  2. विज्ञापनों में QR कोड का उपयोग करके ग्राहकों को उत्पादों या सेवाओं की जानकारी प्रदान की जाती है। विज्ञापन में QR कोड स्कैन करने से ग्राहक सीधे विज्ञापित उत्पाद या सेवा के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
  3. वेबसाइटों पर QR कोड का उपयोग करके ग्राहकों को वेबसाइट के बारे में जानकारी प्रदान की जाती है। यह वेबसाइट के URL को स्कैन करने से ग्राहक सीधे वेबसाइट पर पहुंच सकते हैं।
  4. संपर्क जानकारी में QR कोड का उपयोग करके ग्राहकों को व्यक्तिगत या व्यवसायिक संपर्क जानकारी दी जाती है।
निष्कर्ष

हमने यहां पर QR Code Kya Hai? एवं क्यूआर कोड से पेमेंट कैसे निकालते हैं इसकी पूरी जानकारी दी है हमारी स्कूल पोस्ट को पढ़ने के बाद में भी किसी प्रकार के सवालों के जवाब नहीं मिल पाए हैं ऐसे में नीचे कमेंट के माध्यम से भी हमें पूछ सकते हैं.

Techno Ajeet
Techno Ajeethttps://technoajeet.com
नमस्कार दोस्तों, TechnoAjeet.com पर आपको Technology, Cricket, IPL, Loan, Finance, Insurance and Make Money Online पर नयी-नयी पोस्ट मिलती रहेंगी. :) #We Techno Ajeet Team Support DIGITAL INDIA.

Related Posts

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here