HomeTechnologyBest Website Builder Platforms

Best Website Builder Platforms

Best Website Builder Platforms : आप में से अगर कोई भी नई वेबसाइट को बनाना चाहता है और ऐसे में यह तय नहीं कर पा रहा है कि कौन से वेबसाइट मेकिंग प्लेटफॉर्म के माध्यम से अपनी वेबसाइट बनाई जाए ऐसे में हम इस पोस्ट के माध्यम से आपकी कुछ सहायता कर सकते हैं.

इंटरनेट के दौर में हर कोई अपने व्यापार को बढ़ाने के लिए ऑनलाइन जाना चाहता है और उसके लिए सबसे पहले एक अच्छी वेबसाइट की जरूरत होती है जिससे कि वह अपने व्यापार को पूरी दुनिया के सामने रख सके और अच्छी वेबसाइट बनाने के लिए Website Builder Platforms की जरूरत होती है.

आप इस पोस्ट के माध्यम से Best Website Builder Platforms से संबंधित उन सभी प्लेटफार्म की जानकारी देंगे जिसके माध्यम से आप मुफ्त में एवं पैसे खर्च करके अच्छी वेबसाइट को बना सकते हैं जिसमें कि आपको किसी प्रकार की को कोडिंग करने की जरूरत नहीं होगी।

5 Free Blogging Tools 2023

Website Builder Platforms क्या है?

हम यहां पर इससे पहले कि बताना शुरू करें कि Best Website Builder Platforms कौन कौन से है और एक नई वेबसाइट को बनाने के लिए कौन सी वेबसाइट बिल्डर प्लेटफार्म का उपयोग करना चाहिए उससे पहले यह भी जानना आप सभी के लिए काफी आवश्यक है कि Website Builder Platforms क्या होता है?

Website Builder Platforms वह प्लेटफार्म एवं सॉफ्टवेयर होते हैं जिसके माध्यम से आप अपनी वेबसाइट को बिना किसी भी प्रकार की कोडिंग किए बना सकते हैं प्लेटफार्म में आपको सभी टीचर्स के लिए अलग-अलग  टूल एवं  प्लगइन  के विकल्प पर मिल जाते हैं जिससे कि आसानी से वेबसाइट को बनाया जा सकता है.

अगर आप इनका इस्तेमाल नहीं करते हैं ऐसे में आपको किसी वेबसाइट डिजाइनर एवं वेबसाइट डेवलपर के पास में जाकर बनाने की जरूरत होती है लेकिन Website Builder Platforms के माध्यम से आप खुद ही अपने कंप्यूटर के माध्यम से बना सकते हैं.

Best Website Builder Platforms

आप अपनी वेबसाइट बनाना चाहते हैं ऐसे में हम यहां पर वेबसाइट बनाने वाले प्लेटफॉर्म है जो दुनिया भर में कई वेबसाइटों को संचालित करता है यह विस्तृत कस्टमाइजेशन विकल्प और सुविधाएं प्रदान करता है और ब्लॉग से ईकॉमर्स वेबसाइट तक सब कुछ बनाने के लिए उपयोग किया जा सकता है।

Shopify 

शॉपिफाई एक ई-कॉमर्स-केंद्रित वेबसाइट बिल्डर प्लेटफॉर्म है जो एक सरल और उपयोगकर्ता के अनुकूल इंटरफेस, विभिन्न प्रकार के टेम्पलेट और भुगतान प्रसंस्करण और इन्वेंट्री प्रबंधन जैसी कई सुविधाएं प्रदान करता है।

अगर आपकी किसी प्रकार की दुकान है और आप ऑनलाइन भी सामान बेचने की सोच रहे हैं तब Shopify प्लेटफार्म का उपयोग करना चाहिए क्योंकि इस प्लेटफार्म को इकॉमर्स वेबसाइट के लिए ही बनाया गया है जिसमें कि आपको एक ई-कॉमर्स वेबसाइट बनाने के लिए जिन फीचर्स की जरूरत होती है वह सभी Shopify प्लेटफार्म में मिल जाएंगे.

लेकिन Shopify प्लेटफॉर्म का उपयोग करने के लिए आपको पैसे खर्च करने होंगे जहां पर 1 महीने का सब्सक्रिप्शन ले सकते हैं और अगर आप 1 साल का सब्सक्रिप्शन खरीदते हैं तब आपको उसमें कुछ डिस्काउंट भी मिलेगा.

Webflow

वेबफ्लो (Webflow) एक वेबसाइट बिल्डर प्लेटफॉर्म है जो एक शक्तिशाली विज़ुअल एडिटर सिस्टम कोडिंग क्षमताओं और एनिमेशन और इंटरैक्शन जैसी उन्नत सुविधाओं की एक श्रृंखला प्रदान करता है।

Webflow एकअमेरिकन कंपनी है जिसका मुख्यालय सैन फ्रांसिस्को में स्थित है इस कंपनी का मुख्य उद्देश्य सॉफ्टवेयर से जुड़ी हुई सर्विस को प्रदान करना है जिससे की वेबसाइट को बनाने में और ज्यादा आसानी होगी और होस्टिंग के सर्विस भी Webflow कंपनी की तरफ से प्रदान की जाती है.

वैसे भारत में यह प्लेटफॉर्म इतना ज्यादा लोकप्रिय नहीं है लेकिन अमेरिका और बाकी अन्य देशों में Webflow के माध्यम से हजारों वेबसाइट प्रतिदिन बनाई जाती है इसके अलावा इसमें सुरक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण फीचर्स मिल जाते हैं.

Wix

Wix एक लोकप्रिय वेबसाइट बिल्डर है जो एक उपयोगकर्ता-मित्र ड्रैग एंड ड्रॉप इंटरफ़ेस विभिन्न टेम्पलेट्स और विभिन्न सुविधाएं और उपकरण प्रदान करता है।

इसके अलावा आप अगर Wix Platform का उपयोग करते हैं ऐसे में इसमें आपको अनेकों कैटेगरी देखने को मिल जाएंगे उदाहरण के तौर पर  Business, Online Store, Photography, Music, Designer, Restaurants & Food, Accommodation, Events, Blog, Beauty & Wellness, Portfolio वहीं इसके अलावा भी अनगिनत कहते प्रीति गई है जिससे कि आप किसी भी कैटेगरी में अपनी वेबसाइट को बना सकते हैं.

Squarespace

स्क्वेयरस्पेस एक वेबसाइट बिल्डर प्लेटफॉर्म है जो क्रिएटिव कलाकार और फोटोग्राफरों के बीच लोकप्रिय है इसमें शानदार और आधुनिक टेम्पलेट्स एक सरल ड्रैग एंड ड्रॉप इंटरफ़ेस और विभिन्न उन्नत सुविधाएं होती हैं।

Weebly

वीबली एक शुरुआत करने वालों के लिए एक सरल वेबसाइट बिल्डर प्लेटफॉर्म है जो एक सरल ड्रैग एंड ड्रॉप इंटरफ़ेस, विभिन्न टेम्पलेट्स और विभिन्न सुविधाएं जैसे ईकॉमर्स क्षमताएं और कस्टम डोमेन नाम प्रदान करता है।

WordPress 

अभी हम यहां पर अब तक के सबसे लोकप्रिय प्लेटफार्म वर्डप्रेस के बारे में बात करते हैं और अगर आपने कभी भी किसी भी प्रकार की वेबसाइट बनाई है तब काफी ज्यादा संभावनाएं रहती है कि आपने उस वेबसाइट को वर्डप्रेस  प्लेटफॉर्म के माध्यम से ही बनाया होगा।

क्योंकि वर्डप्रेस प्लेटफॉर्म काफी ज्यादा लोकप्रिय है इसमें आपको अनगिनत थीम्स और प्लगिन्स के पिकअप मिल जाते हैं जिससे कि आप किसी भी प्रकार की वेबसाइट को आसानी से बना सकते हैं.

निष्कर्ष – हमने यहां पर Best Website Builder Platforms को लेकर बात की है ऐसे में किसी प्रकार की अन्य जानकारियों के लिए हमें नीचे कमेंट के माध्यम से भी बता सकते हैं. 
Techno Ajeet
Techno Ajeethttps://technoajeet.com
नमस्कार दोस्तों, TechnoAjeet.com पर आपको Technology, Cricket, IPL, Loan, Finance, Insurance and Make Money Online पर नयी-नयी पोस्ट मिलती रहेंगी. :) #We Techno Ajeet Team Support DIGITAL INDIA.

Related Posts

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here