HomeFinanceLifetime Free Credit Card In India

Lifetime Free Credit Card In India

Lifetime Free Credit Card In India : आज के समय में क्रेडिट कार्ड हर व्यक्ति की जरूरत बन चुका है इसके माध्यम से ऑनलाइन शॉपिंग हो या फिर ऑफलाइन सभी जगह पर क्रेडिट कार्ड का ही उपयोग अधिकांश समय किया जाता है ऐसे में हम यहां पर Lifetime Free Credit Card In India के बारे में बात करने वाले हैं.

यहां पर हम Lifetime Free Credit Card In India को लेकर बात करेंगे क्योंकि दूसरे सभी बैंकों की तरफ से जो क्रेडिट कर दिया जाता है उस पर काफी ज्यादा पैसे ही हमें देने होते हैं जहां पर अलग-अलग सर्विस के नाम पर महीने के हजारों रुपए लिए जाते हैं.

ऐसे में अगर आप भी डिलीट कर लेना चाहते हैं लेकिन एक भी पैसा एक्स्ट्रा बैंक को नहीं देना चाहते हैं ऐसे में आपको हमारी यह पोस्ट शुरू से लेकर अंतिम तक पढ़ने की जरूरत है जैसे कि आपको समझ में आ जाएगा कि Lifetime Free Credit Card In India कौन-कौन से हैं.

QR Code Kya Hai? QR Code से Payment कैसे करे

Credit Card क्या है?

वैसे बहुत से लोग जानते होंगे कि क्रेडिट कार्ड क्या होता है वही हम यहां पर फिर से बताना चाहेंगे कि क्रेडिट कार्ड क्या होता है एवं इसका उपयोग कहां पर किया जाता है जिससे कि और बेहतर जानकारियों को प्राप्त करने में काफी मदद मिलेगी।

(Credit Card) क्रेडिट कार्ड एक वित्तीय उपकरण होता है जिससे आप अपनी खरीदारी या वित्तीय लेनदेन कर सकते हैं यह एक बैंक द्वारा जारी किया जाता है और इसका उपयोग विशिष्ट खरीदारी, उधार या अन्य वित्तीय लेनदेन करने के लिए किया जाता है।

क्रेडिट कार्ड पर आपका नाम, कार्ड नंबर, आधार संख्या, लेन-देन की तिथि खरीदारी की राशि, ब्याज दर और अन्य जानकारी होती है आप क्रेडिट कार्ड का उपयोग ऑनलाइन और ऑफलाइन खरीदारी करने के लिए कर सकते हैं।

क्रेडिट कार्ड के माध्यम से खरीदारी करने पर आपको बिल भुगतान करना पड़ता है जो बिल भुगतान की तारीख से ठीक पहले करना जरूरी होता है अगर आप बिल भुगतान नहीं करते हैं तो आपको बिल भुगतान के बाद ब्याज के साथ बिल जमा करना पड़ सकता है।

Lifetime Free Credit Card In India

हम यहां पर उन सभी Lifetime Free Credit Card In India के बारे में बताने वाले हैं जिनका उपयोग करके आप आसानी से जीवन भर के लिए मुफ्त में क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं और किसी भी बैंक को चार्ज देने की जरूरत नहीं होगी.

Kotak Royal Signature Credit Card

Kotak Royal Signature Credit Card एक प्रमुख क्रेडिट कार्ड है जो Kotak Mahindra Bank द्वारा जारी किया जाता है इस कार्ड के धारकों को विभिन्न लाभ प्राप्त होते हैं इस क्रेडिट कार्ड का उपयोग करने वाले उपयोगकर्ताओं को विभिन्न प्रकार के फायदे दिए जाते हैं जैसे एयरपोर्ट पर काफी फायदा मिलता है और उसके अलावा भी अलग-अलग प्रकार के फायदे मिलते हैं.

  1. बेहतरीन अवकाश योजनाएं : कोटक रॉयल सिग्नेचर क्रेडिट कार्ड के धारकों को विभिन्न अवकाश योजनाएं प्रदान की जाती हैं जिनमें लगभग 25,000 अतिरिक्त छूट प्रदान की जाती है।
  2. बेहतर बेनिफिट : यह क्रेडिट कार्ड उन लोगों के लिए है जो अपनी खरीदारी के लिए बड़ी राशि खर्च करते हैं इसमें कोटक महिंद्रा बैंक द्वारा विभिन्न ऑफर और बेनिफिट दिए जाते हैं जो इसे अन्य क्रेडिट कार्ड से अलग बनाते हैं।
  3. निःशुल्क ट्रांसफर बैलेंस : इस कार्ड में धारकों को निःशुल्क बैलेंस ट्रांसफर फैसिलिटी भी प्रदान की जाती है जो अन्य बैंकों में बकाया होने पर लागू की जा सकती है।
Axis Bank Insta Easy Credit Card

Axis Bank Insta Easy Credit Card एक प्रकार का क्रेडिट कार्ड है जो Axis Bank द्वारा जारी किया जाता है। यह कार्ड वे लोगों के लिए उपलब्ध है जो क्रेडिट कार्ड के बारे में कम जानकारी रखते हैं या कम समय निकाल सकते हैं.

भारत के प्रमुख शहरों में एक्सिस बैंक काफी ज्यादा लोकप्रिय है एवं इसमें काफी अलग-अलग फायदे भी देखने को मिलने वाले हैं और डिस्काउंट भी दिया जाता है कम से कम इस में 10 परसेंट का डिस्काउंट देखने को मिलेगा ही,

  1. आसान अनुपात : Axis Bank Insta Easy Credit Card में धारकों को आसान अनुपात प्रदान किया जाता है। इसका मतलब है कि अप्रत्यक्ष जमा और आवंटन के लिए कोई ब्याज नहीं दिया जाता है।
  2. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया : इस कार्ड के लिए आवेदन ऑनलाइन प्रस्तुत किया जा सकता है धारक को किसी भी शाखा या बैंक कॉल सेंटर पर जाने की जरूरत नहीं है इस कारण से आप आसानी से इस क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं और सारी प्रक्रिया ऑनलाइन ही की जाएगी,
  3. बेहतर सुरक्षा : इस कार्ड में EMV चिप लगा होता है जो क्रेडिट कार्ड की सुरक्षा को बढ़ाता है इसके अलावा धारक को SMS और ईमेल के माध्यम से अलर्ट मिलते हैं जब उनके कार्ड का उपयोग होता है जिससे कि आप की अनुमति के बिना कोई भी आपके क्रेडिट कार्ड का उपयोग नहीं कर पाएगा.
Indian Oil Citibank Platinum Credit Card

Indian Oil Citibank Platinum Credit Card एक प्रकार का क्रेडिट कार्ड है जो Citibank द्वारा जारी किया जाता है यह कार्ड Indian Oil कंपनी के साथ मिलकर वित्तीय सुविधाओं को जोड़ता है.

यहां पर इस बात का भी पूरा ध्यान रखना है कि इस क्रेडिट कार्ड के माध्यम से सिर्फ आप इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप  पर ही पेट्रोल को बढ़ाया जा सकता है किसी अन्य ऑल कंपनी के पेट्रोल पंप पर यह क्रेडिट कार्ड कुछ काम का नहीं रहेगा.

  1. पेट्रोल और डीजल के लिए बचत : Indian Oil Citibank Platinum Credit Card के धारक Indian Oil के पेट्रोल पंप पर खरीदारी करते समय बचत कर सकते हैं इसके अलावा यह कार्ड द्वारा अपनी खरीदारी करने पर धारक को बचत प्राप्त होती है।
  2. नियमित ब्रांड ऑफर : इस कार्ड के धारकों को Indian Oil और Citibank की तरफ से नियमित ब्रांड ऑफर मिलते हैं।
  3. आसान व्यवस्था : इस कार्ड को प्राप्त करने के लिए कोई व्यवस्था की ज़रूरत नहीं होती है इसे ऑनलाइन अथवा शाखा में अभिलेख के माध्यम से अपने समय के अनुसार प्राप्त किया जा सकता है.

निष्कर्ष

हमने इस पोस्ट के माध्यम से Lifetime Free Credit Card In India के बारे में संपूर्ण जानकारियां को प्रदान कर दिया है फिर भी किसी प्रकार के सवालों के लिए हमें नीचे कमेंट के माध्यम से भी बता सकते हैं.

Techno Ajeet
Techno Ajeethttps://technoajeet.com
नमस्कार दोस्तों, TechnoAjeet.com पर आपको Technology, Cricket, IPL, Loan, Finance, Insurance and Make Money Online पर नयी-नयी पोस्ट मिलती रहेंगी. :) #We Techno Ajeet Team Support DIGITAL INDIA.

Related Posts

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here