HomeTechnologyBest IOS 16 Features In iPhone | IOS 16 Updates

Best IOS 16 Features In iPhone | IOS 16 Updates

Best IOS 16 Features In iPhone : आप में से कोई एप्पल के आईफोन का उपयोग करते हैं तब हम बताना चाहेंगे कि एप्पल ने अपना सबसे लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम IOS 16 को लॉन्च कर दिया है जिसके तहत कई नए फीचर ऐड किए गए हैं और उन्हीं के बारे में आज हम इस पोस्ट में बात करने वाले  है.

हम यहां पर बताएंगे कि Best IOS 16 Features को लेकर एक-एक करके संपूर्ण जानकारी देंगे ऐसे में अगर आप भी आईफोन का उपयोग करते हैं तब अच्छी तरीके से इन फ्यूचर के बारे में जानकारी होनी चाहिए.

वहीं इसके अलावा हम बात करेंगे कि आप IOS 16 Features का उपयोग किस प्रकार से कर सकते हैं क्योंकि अधिकांश लोगों को इसके बारे में कोई जानकारी नहीं होती है वही बात करने वाले हैं कि इसमें सुरक्षा से संबंधित कौन सी फीचर्स देखने को मिलेंगे इसलिए हम यहां पर एक-एक करके नीचे इन सभी फीचर्स को विस्तार से बताने वाले हैं.

New Android 12 Features | Best Version of Android

Best IOS 16 Features In iPhone

Apple की तरफ से उनके सभी स्मार्टफोन में iOS 16 जारी कर दिया है इस नए ऑपरेटिंग सिस्टम में कई अच्छे पिक्चर्स देखने को मिलेंगे जिससे कि आप अपने आईफोन को और ज्यादा सुरक्षित बना पाएंगे और इस्तेमाल करने में और ज्यादा आसानी होगी.

वही एप्पल के तरफ से कहा गया है कि IOS 16 के अंदर ऐसे कई फीचर्स मिलेंगे जिससे कि आप अपने फोन को और ज्यादा अच्छी तरीके से कस्टमाइज कर सकते हैं होम स्क्रीन पर कहीं और अच्छे कस्टमाइजेशन के ऑप्शन मिलेंगे.

Battery Percentage in the Status Bar

जो भी फोन का इस्तेमाल करते हैं उन्हें अच्छी तरीके से पता है कि Status Bar में किसी भी प्रकार का बैटरी परसेंटेज नहीं बताया जाता है जिससे यह अंदाजा लगाना काफी मुश्किल हो जाता है कि बैटरी अभी कितना पर्सेंट रह गई है.

पहले आईफोंस में यह फीचर दिया गया था लेकिन नए ऑपरेटिंग सिस्टम के अपडेट आने के बाद में इसे एप्पल की तरफ से हटा दिया गया वहीं IOS 16 में इस विषय को फिर से ऐड कर दिया गया है.

जिसके तहत अब आप आसानी से अपने बैटरी इंडिकेटर के आगे की तरफ बैटरी परसेंटेज स्टेटस को भी ऐड कर सकते हैं जिससे कि आपको अच्छी तरीके से पता होगा कि आपके फोन की बैटरी रह गई है और उसे कब चार्ज करने की जरूरत है.

इसके अलावा  हम चाहेंगे कि Battery Percentage in the Status Bar को रखने का सिर्फ एक विकल्प दिया गया है आप चाय तो इसे बंद भी कर सकते हैं और आप चाहे तो उसे स्टेटस बाहर में ऐड भी कर सकते हैं जिससे की पूरी जानकारी मिलती रहे.

Wallet Gets Smarter

जिन लोगों को पता नहीं है हम बताना चाहेंगे कि एप्पल का खुद का अपना एक पेमेंट एप्लीकेशन है जिसके तहत आप कहीं पर भी ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं उसी में कुछ बदलाव किए जा रहे हैं .

इसमें सबसे बड़ा बदलाव यह है कि Apple Pay अब पूरे अमेरिका में आसानी से इस्तेमाल में दिया जा सकेगा क्योंकि पहले यह सिर्फ कुछ राज्यों तक ही सीमित था लेकिन ios 16 का अपडेट आने के बाद में आप आसानी से अमेरिका के किसी भी कोने में पेमेंट कर सकते हैं.

वह इसके साथ ही Tap-to-pay का फीचर भी काफी जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा जैसे कि आप आसानी से पेमेंट कर सकते हैं और जिन को नहीं पता कि Tap-to-pay फीचर क्या है उनको बताना चाहेंगे कि इसमें किसी भी प्रकार से क्लिक करने की जरूरत नहीं होती है आपको सिर्फ में फोन को टच करवाने की जरूरत होती है ऑटोमेटिक ही पेमेंट ट्रांसफर हो जाता है.

3D Maps

हममें से अधिकांश लोगों गूगल मैप से अच्छी तरीके से परिचित है क्योंकि आज कहीं पर भी हमें जाना हो तब हम सबसे पहले गूगल मैप को ओपन करते हैं उसी प्रकार से एप्पल की तरफ से भी उनका खुद का एप्लीकेशन है.

जिसमें कि जो लोग एप्पल का फोन इस्तेमाल करते हैं वह गूगल मैप की जगह पर Apple Map का इस्तेमाल करते हैं और गूगल इसी में नए बदलाव करने जा रहा है और अब तक मैप के अंदर सिर्फ 2D में दिखाया जाता था.

लेकिन अभी से नए अपडेट आने के बाद में 3D में दिखाने जाने वाला है जिससे कि मैप का इस्तेमाल करना और भी ज्यादा आसान हो जाएगा खासकर की बड़ी बड़ी शहरों में काफी ज्यादा मददगार साबित हो सकता है क्योंकि वहां पर एक के ऊपर कई  सर की बनी हुई होती है जिससे कई प्रकार की दिक्कतें हो सकती है.

Face ID Improve

एप्पल को इस्तेमाल करने का सबसे बड़ा कारण उसकी सिक्योरिटी है क्योंकि अप्पल के ऑपरेटिंग सिस्टम की सिक्योरिटी सबसे बेहतर होती है और उसी कड़ी में एप्पल Face Lock सबसे बड़ा पिक्चर है.

इस पिक्चर को और ज्यादा इंप्रूव करने का काम किया गया है और ios 16 की अपडेट में फेस आईडी को और ज्यादा तेज किया गया है जिससे कि आप और ज्यादा तेजी से अपने फोन को अनलॉक कर पाएंगे, जहां पर पहले कुछ मिनी सेकंड का समय को कम करने में सफलता प्राप्त की गई है.

निष्कर्ष

 

हमने इस पोस्ट के माध्यम से Best IOS 16 Features In iPhone को लेकर कुछ जानकारियों को साझा किया है और ऐसे में हमारी इस पोस्ट को  पढ़ने के बाद में आपको कई महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त  हुई होगी.

Techno Ajeet
Techno Ajeethttps://technoajeet.com
नमस्कार दोस्तों, TechnoAjeet.com पर आपको Technology, Cricket, IPL, Loan, Finance, Insurance and Make Money Online पर नयी-नयी पोस्ट मिलती रहेंगी. :) #We Techno Ajeet Team Support DIGITAL INDIA.

Related Posts

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here