HomeTechnologyNew Android 12 Features | Best Version of Android

New Android 12 Features | Best Version of Android

New Android 12 Features : आज अधिकांश जितने भी स्मार्टफोन इस्तेमाल में लिए जा रहे हैं उनमें से अधिकतर स्मार्ट फोन में एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम चल रहा है क्योंकि इसके पीछे कई कारण है की एंड्रॉयड बटन सिस्टम काफी ज्यादा लोकप्रिय हो गया है.

ऐसे में एंड्रॉयड की तरफ से उनका सबसे लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम वर्जन एंड्रॉयड 12 को लांच कर दिया गया है और काफी जल्द ही सभी एंड्रॉयड स्मार्टफोन में इसका अपडेट भी आ जाएगा.

आप अगर सोच रहे हैं कि New Android 12 Features के बारे में जानना चाहते हैं तब हमारी यह पोस्ट काफी उपयोगी होगी हम यहां पर एंड्रॉयड 12 के सभी टीचर्स को लेकर संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं और बताएंगे कि उनका इस्तेमाल किस प्रकार से किया जा सकता है.

वही हम यहां पर New Android 12 Features को लेकर किसी प्रकार की जानकारियों को देना शुरू करें उससे पहले यह भी बताना चाहेंगे कि और भी एंड्रॉयड एवं टेक्नोलॉजी से जुड़ी हुई महत्वपूर्ण जानकारियों के लिए हमारी वेबसाइट उपलब्ध दूसरी पोस्ट को भी पढ़ सकते हैं.

Best IOS 16 Features In iPhone | IOS 16 Updates

New Android 12 Features

वैसे अगर आप एक एंड्रॉयड स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं तब अच्छी तरीके से पता होगा कि एंड्रॉयड स्मार्टफोन में काफी अच्छे फीचर्स मिलते हैं जिनका इस्तेमाल करके स्मार्टफोन को उपयोग करने में आसानी होती है.

इसके अलावा कई एंड्राइड फीचर्स होते हैं जिनके बारे में उपयोगकर्ताओं को कोई जानकारी नहीं होती है इसीलिए हम इस पोस्ट में इस पर भी काफी ज्यादा ध्यान देने वाले हैं और सभी जानकारियों को सरल शब्दों में देने की कोशिश करेंगे.

Game Dashboard

आज एंड्राइड फोन का सबसे अधिक इस्तेमाल सोशल मीडिया का उपयोग करने के लिए नहीं बल्कि गेम खेलने के लिए किया जाता है इसलिए एंड्राइड 12 में इस बात का पूरा ध्यान रखा गया है वह अलग से Game Dashboard को ऐड किया गया है 

जिसके तहत कोई भी गेम अगर आप खेलना चाहते हैं तब उसे सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड करने के बाद में Game Dashboard के अंदर ऐड करने की जरूरत होगी उसके बाद में आप उसके हमको काफी आसानी से और सही तरीके से खेल पाएंगे.

आप को Game Dashboard में वह सभी फीचर्स देखने को मिल जाएंगे जिसके माध्यम से आप और ज्यादा आसानी से एंड्रॉयड फोन में गेम खेल सकते हैं और लंबे समय तक गेम खेलने में यह फीचर काफी ज्यादा उपयोगी होगा।

One-handed mode

हम यहां पर बताना चाहेंगे सबसे पहले की एंड्राइड 12 में One-handed mode Feature को ऐड किया गया है क्योंकि एंड्रॉयड स्मार्टफोन की साइज काफी ज्यादा बड़ी होती जा रही है सुबह की सालों में एंड्रॉयड फोन काफी छोटे हुआ करते थे लेकिन पिछले 2 से 3 वर्षों में उनकी साइज काफी बढ़ गई है.

जिसके कारण से एंड्रॉयड फोन को एक हाथ से इस्तेमाल करना नामुमकिन सा होता जा रहा है और उनको इस्तेमाल करने के लिए दोनों हाथों की जरूरत होती है इसीलिए एंड्राइड 12 ऑपरेटिंग सिस्टम में One-handed mode को ऐड किया गया है जिसके माध्यम से आप एक हाथ से भी अपने फोन का इस्तेमाल कर सकते हैं.

असल में उस वक्त काफी काम आता है जब आप सिर्फ अपने फोन को एक हाथ से ही चलाना चाहते हैं जिसमें कि आप स्क्रीन में कहीं पर भी टच कर सकते हैं वह भी सिर्फ एक हाथ के जरिए.

One-handed mode Feature का इस्तेमाल से फोन की स्क्रीन की साइज को कम कर देता है जिससे कि आप आसानी से स्क्रीन में कहीं पर भी टच कर सकते हैं और इससे कुल मिलाकर एक हाथ से फोन को चलाना संभव हो पाता है.

Quick Tap

Quick Tap सबसे पहले गूगल की तरफ से उनके सभी ऑपरेटिंग सिस्टम में लांच किया था जिसे एप्पल की तरफ से ios 14 के साथ में लांच किया था उसके बारे में गूगल ने भी अपने ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड 12 में ऐड कर दिया है.

एप्पल के Quick Tap से एंड्रॉयड की तरफ से जो लॉन्च किया गया है इसमें ज्यादा बदलाव नहीं है कि दोनों ही एक सामान्य तौर पर काम करते हैं इससे आप कुछ चुनिंदा कामों को आसानी से फोन को अनलॉक किए बगैर ही कर सकते हैं.

यह फीचर काफी ज्यादा लोकप्रिय है और अधिकांश कंपनी है इसे अपने फोन में ऐड करने जा रही है जिससे कि कुछ ऐसे कामों को करने के लिए आपको फोन को अनलॉक करने की जरूरत नहीं होगी.

Privacy Dashboard

गूगल हमेशा ही प्राइवेसी को लेकर काफी ज्यादा सख्त होता है और इसकी वजह से गूगल की तरफ से कहीं प्राइवेसी को लेकर फीचर ऐड किए गए हैं और नया फीचर एंड्राइड 12 में Privacy Dashboard ऐड किया .

जिसके तहत आपके फोन में जितने भी फोटो वीडियोस और इस प्रकार के सभी प्राइवेट आइटम है उन सभी को सुरक्षित तरीके से Privacy Dashboard के अंदर ऐड किया जा सकता है जिससे कि कोई भी आपके फोन को ओपन करके फोटो और वीडियो को नहीं देख पाएगा.

निष्कर्ष 

हमने आज इस पोस्ट के माध्यम से New Android 12 Features के बारे में कुछ जानकारी दी है जिससे कि अगर आप भी एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम का उपयोग करते हैं तब आप इन फीचर्स का भी उपयोग कर सकते हैं.

Techno Ajeet
Techno Ajeethttps://technoajeet.com
नमस्कार दोस्तों, TechnoAjeet.com पर आपको Technology, Cricket, IPL, Loan, Finance, Insurance and Make Money Online पर नयी-नयी पोस्ट मिलती रहेंगी. :) #We Techno Ajeet Team Support DIGITAL INDIA.

Related Posts

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here