HomeTechnologyChat GPT क्या है? (What is Chat GPT)

Chat GPT क्या है? (What is Chat GPT)

Chat GPT क्या है? (What is Chat GPT) : आज हम सभी इंटरनेट पर किसी भी जानकारी को प्राप्त करने के लिए गूगल एवं दूसरे सर्च इंजन का उपयोग करते हैं जिसके माध्यम से हम जो भी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं उससे संबंधित जानकारियों को आसानी से प्राप्त कर सकते हैं.

इंटरनेट से जानकारी प्राप्त करने के लिए गूगल एवं दूसरे इंजन का उपयोग करना सब पुरानी बात हो सकती है क्योंकि Chat GPT की तरफ से इसे पूरी तरीके से की कोशिश की जा रही है जहां पर अब आप इंटरनेट के माध्यम से और  सटीक जानकारियों को प्राप्त कर पाएंगे.

ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि Chat GPT के माध्यम से ऐसा करना संभव है जहां पर सर्च इंजन के माध्यम से आप सिर्फ जानकारियों को पढ़ सकते हैं और ना ही  सर्च इंजन के माध्यम से आप कोई सवाल नहीं पूछ सकते एवं अपना काम नहीं करवा सकते.

वही Chat GPT के द्वारा यह सब करना कोई बड़ी बात नहीं है इसलिए इंटरनेट पर काफी ज्यादा लोग इसके बारे में जानना चाहते हैं कि Chat GPT क्या है? (What is Chat GPT) और हम इन सब बातों को ध्यान में रखकर ही इस पोस्ट के माध्यम से Chat GPT क्या है? के बारे में जानकारी देंगे.

Chat GPT क्या है?

चलिए हम पर हम बात करते हैं कि Chat GPT क्या है? ऐसे में हम बताना चाहेंगे कि ChatGPT OpenAI द्वारा विकसित और नवंबर 2022 में लॉन्च किया गया एक चैटबॉट है।

इसके माध्यम से आप कोई भी सवाल पूछ सकते हैं और 1 सेकेंड के भीतर ही आपको AI टेक्नोलॉजी का उपयोग करके सटीक जानकारी देने में सफल है जब से इसे नवंबर में लांच किया गया है उस वक्त से ही पूरी दुनिया भर में काफी ज्यादा लोकप्रियता प्राप्त कर ली है.

जिसके वजह से गूगल और बाकी सभी सर्च इंजन का भविष्य खतरे में लग रहा है क्योंकि लोग इंटरनेट पर अपनी जानकारियों को प्राप्त करने के लिए गूगल का ही सबसे ज्यादा उपयोग करते हैं ऐसे में ChatGPT का उपयोग करना अगर लोग शुरू कर देते हैं ऐसे में गूगल को इससे काफी ज्यादा भारी नुकसान होने की संभावना है.

New Android 12 Features | Best Version of Android

Chat GPT का उपयोग कैसे करते हैं?

अभी तक आप सभी के साथ में Chat GPT क्या है? (What is Chat GPT) और यह भी जानकारी दी है कि कैसे इसकी वजह से गूगल और बाकी सब सर्च इंजन का भविष्य पूरी तरीके से समाप्त हो सकता है.

वही अभी हम जानते हैं कि अगर आपने कभी भी Chat GPT का उपयोग नहीं किया है तब हम बताने वाले हैं किस का उपयोग कैसे करना है और कैसे इस open AI Tool का उपयोग करके अपने सवालों को पूछना है.

    • यहां पर सबसे पहले आपको https://chat.openai.com/chat पर जाने की जरूरत होगी उसी के बाद में आप इसका उपयोग कर पाएंगे और पहली बार इस  टूल का उपयोग कर रहे तब हम चाहेंगे कि आप कंप्यूटर में इसका उपयोग करें जिससे कि इस्तेमाल करने में आसानी होगी.
    • वेबसाइट को ओपन करने के बाद में कुछ इस प्रकार से इंटरफ़ेस देखने को मिलेगा, जैसा कि आप नीचे स्क्रीनशॉट के माध्यम से देख सकते हैं.

  • अभी आप यहां पर होम पेज पर देख सकते हैं कि कुछ उदाहरण दिए गए हैं कि कैसे सवाल आप इस tool के माध्यम से पूछ सकते हैं.
  • इसके अलावा भी अगर आपके कोई सवाल है जो कमेंट के माध्यम से प्राप्त करना चाहते हैं तब आप नीचे वहां पर लिख सकते हैं और यह AI Tool आपको चंद सेकंड में ही सारी जानकारी दे देगा.
  • आप इसके माध्यम से अपने स्कूल का होमवर्क भी करवा सकते हैं यह काफी ज्यादा एडवांस AI पर बना हुआ है जिससे कि आप इसे मुश्किल से मुश्किल सवाल पूछने के लिए भी उपयोग में ले सकते हैं और यह बिना किसी दिक्कत के सिवा देने में सक्षम है.
  • इस कारण से ही इसे लांच किए हुए अभी सिर्फ 4 महीने ही बीते हैं और लाखों की संख्या में लोग इसका उपयोग करना भी शुरू कर दिया है.

सर्च इंजन से Chat GPT कैसे अलग है?

यह जानना आपके लिए काफी ज्यादा जरूरी है कि सर्च इंजन से Chat GPT कैसे अलग है? जिससे कि आप Chat GPT का इस्तेमा और ज्यादा आसानी से कर पाएंगे इसके लिए हम यहां पर नीचे विस्तार से बात कर रहे हैं.

  • जहां पर सर्च इंजन में जब किसी जानकारी को सर्च किया जाता है ऐसे में वहां पर कुछ वेबसाइट आपके सामने रख दी जाती है और उन वेबसाइटों के माध्यम से जानकारियों को प्राप्त कर सकते हैं मतलब यह कि गूगल सिर्फ इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारियों को आपके सामने रखता है.
  • वहीं दूसरी और Chat GPT इसे पूरा अलग तरीके से कार्य करता है जब आप Chat GPT पर कोई जानकारी सर्च करते हैं तब यह सर्च इंजन की तरह इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारियों का उपयोग नहीं करता है बल्कि यह Open AI Tool का उपयोग करके उससे जानकारियों को आपके हिसाब से जनरेट करके आपके सामने लगता है.
 निष्कर्ष

यह Chat GPT क्या है? से संबंधित जानकारियों को इसी तरीके से देने की कोशिश की है और भी इसी प्रकार की जानकारियों के लिए हमारी वेबसाइट आपके लिए काफी उपयोगी साबित हो सकती है.

Techno Ajeet
Techno Ajeethttps://technoajeet.com
नमस्कार दोस्तों, TechnoAjeet.com पर आपको Technology, Cricket, IPL, Loan, Finance, Insurance and Make Money Online पर नयी-नयी पोस्ट मिलती रहेंगी. :) #We Techno Ajeet Team Support DIGITAL INDIA.

Related Posts

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here